How to fix Google View Image Button
How to fix Google View Image Button
दुनियाँ के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने हाल ही में ट्विटर के माध्यम से गूगल इमेज के बारे एक अपडेट जारी किया गया था। जिसमें बताया गया है की गूगल ने अपने गूगल इमेज से View Image Button को हटा दिया है साथ ही Search by image आप्शन को भी हटा दिया है। इस आप्शन को हटाने का मुख्य उदेश्य पिक्चर्स के चोरी होने को रोकना साथ ही जिस वेबसाइट के पिक्चर्स हैं वहाँ तक यूजर को पहुँचाना। गूगल के इस अपडेट के बाद गूगल से फोटो, पिक्चर्स को डाउनलोड करना थोड़ा मुश्किल हो जायेगा पिक्चर्स, images डाउनलोड करने के लिए यूजर को वेबसाइट तक जाना पड़ेगा इसमें काफ़ी समय लग सकता हैं लेकिन परेशान होने की कोई बात नही है क्योंकि हम लोग इस आर्टिकल में एक ऐसे एक्सटेंशन के बारे में जानेंगें जिसके मदद से हम फिर से (Google View Image Button fix) गूगल इमेज के व्यू इमेज बटन को वापस ला सकते हैं।
fix Google View Image Button
आज के समय में सबसे ज्यादातर इन्टरनेट यूजर क्रोम ब्राउज़र का इतेमाल करते हैं इसलिए क्रोम के एक ऐसे एक्सटेंशन के बारे में जानेंगे जिसके मदद से Google View Image Button Fix कर सकते हैं आने वाले समय में दुसरे ब्राउज़र और एंड्राइड में View Image आप्शन को किस तरह से लाना है उसके बारे में जानेंगे।
Download View image Extension
- अगर आप के कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र नही है तो सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर लें
- अब आपको नीचे दिए गए क्रोम एक्सटेंशन को डाउनलोड करना है
- एक्सटेंशन को डाउनलोड करने के बाद जिस भी इमेज को डाउनलोड करना चाहते हैं उस इमेज को सर्च करें
- जैसे ही इमेज को टैप करेंगे आपको view image आप्शन दिखाई देगा
- view image आप्शन पर क्लिक करके आप आसानी से images को डाउनलोड कर सकते हैं।
Enable Google View Image Button in Android
हम सभी लोग सबसे ज्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और गूगल “व्यू इमेज” आप्शन की आवश्यकता सबसे ज्यादा एंड्राइड यूजर को है। आइये अब जानते है की किस तरह से हम एंड्राइड में व्यू इमेज आप्शन का उपयोग कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में yandax ब्राउज़र इनस्टॉल करना है।
- अब आपको yandex browser ओपन करके क्रोम वेबस्टोर में जाना हैं और व्यू इमेज एक्सटेंशन को अपने yandex ब्राउज़र में ऐड कर लें
- अब आपको जब भी गूगल से इमेज डाउनलोड करना हो, इमेज सर्च करें और “Go To Full Site” आप्शन को सेलेक्ट करें
- जिस भी इमेज को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें, आपको व्यू इमेज आप्शन दिखाई देने लगेगा।
इस तरह से आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में भी व्यू इमेज आप्शन को इनेबल कर सकते हैं और किसी भी इमेज को आसनी से डाउनलोड कर सकते हैं।
मैं उम्मीद करता हूँ की आप के लिए How to fix Google View Image Button आर्टिकल मददगार साबित हुआ होगा आने वाले समय में एंड्राइड में View Image Button Fix कर सकते हैं उसके बारे में भी बताया जायेगा तो इसलिए आप हिंदी टिप्स दुनियाँ से जुड़े रहें। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें
google ke view image button ko wapas kaise laye, view image button, get the google images “view image” button back in chrome, Google Image Search Result Me ‘View Image’ Button Add Kaise Kare
How to fix Google View Image Button
Reviewed by technology
on
9:08 PM
Rating:
No comments: