technikal world

Seo Services
Seo Services

10 Useful Android Apps for Every Smartphone User

10 Useful Android Apps for Every Smartphone User

Top 10 Best Useful Android Apps in Hindi
स्मार्टफोन यूजर अपने फ़ोन में न जाने कितने ही एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं। स्मार्टफोन यूजर अपने उपयोग के अनुसार अपने स्मार्टफोन में एप्लीकेशन इनस्टॉल करते हैं लेकिन कुछ एप्लीकेशन ऐसे होते हैं जो सभी यूजर के लिए उपयोगी होते है ऐसे एप्लीकेशन के बारे में हमें पता होना चाहिए ताकि हम अपने काम को आसानी से कर सकें। आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 10 Most Useful Android Apps के बारे में जानेंगे जो बड़े ही काम के हैं। इन सभी एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है की आप इन सभी Apps को फ्री में डाउनलोड कर के उपयोग कर सकते हैं तो फिर देर किस  बात आइये जानते हैं 10 Useful Android Apps के बारे में
10 Most Useful Android Apps

10 Most Useful Android Apps

D notes

यह एप्लीकेशन बहुत हु उपयोगी है। अगर आप अपने समय का सही ढंग से उपयोग करना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में जरुर होना चाहिए। इस एप्लीकेशन की मदद से टू डू लिस्ट, वोइस लिस्ट, नोट्स, रिमाइंडर इत्यादि बना सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इंटरफ़ेस बहुत ही शानदार है और सबसे अच्छी बात यह है की आपको इसमें किसी भी तरह का कोई विज्ञापन नही दिखाई देगा। आइये इसके features पर नजर डालते हैं

D notes Features

  • To-Do List
  •  Export Notes
  • Multiple Themes, Fonts, and Sorting Options
  • Unlock Protected Notes with Fingerprint or PIN Code
  • Highly Customizable
  • Text-File Viewer
  • Widgets, App Shortcuts, and Reminders
  • Backup/Restore from Google Drive and SD Card

Sleep Timer

अगर आपको गाना सुनने का शौक है और जब आप सोने से पहले गाने सुनते हैं तो यह एप्लीकेशन बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है। यह एप्लीकेशन आपके द्वारा सेट किये गए टाइम के अनुसार गाने को बंद कर देता हैं जिससे रात भर मोबाइल में गाने नहीं चलते हैं साथ ही आपके स्मार्टफोन का बैटरी डिस्चार्ज होने से बच जाता है। यह एप्लीकेशन सभी प्लेटफॉर्म जैसे प्ले म्यूजिक, यूट्यूब, spotify इत्यादि पर परफेक्ट काम करता है।
Sleep Timer (Turn music off)
Developer: CARECON GmbH
Price: Free+
  • Sleep Timer (Turn music off) Screenshot
  • Sleep Timer (Turn music off) Screenshot
  • Sleep Timer (Turn music off) Screenshot
  • Sleep Timer (Turn music off) Screenshot
  • Sleep Timer (Turn music off) Screenshot
  • Sleep Timer (Turn music off) Screenshot
  • Sleep Timer (Turn music off) Screenshot
  • Listen to music while falling asleep
  • Use your favorite music player or even YouTube!
  • Select how long you want the music to play
  • Prevent your battery from draining

Shareit

इस एप्लीकेशन के बारे में आप पहले से जानते होंगे। इस एप्लीकेशन को Useful Android Apps लिस्ट में इसलिए रखा क्योंकि यह बहुत ही उपयोगी एप्लीकेशन है फाइल शेयरिंग के लिए। इस एप्लीकेशन के मदद से स्मार्टफोन के बीच और स्मार्टफोन और कंप्यूटर के मध्य फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं। इन सब के अलावा और भी कई सारे फीचर इस एप्लीकेशन में दिए हैं। 

Shareit features

  • Transfer All Types of Files
  •  Excellent Video Player
  • Discover Trending Music
  • Elegant Music Player

Videoder

इस एप्लीकेशन के बारे में पिछले कई आर्टिकल में बताया गया है। यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर नही मिलेगा, इस एप्लीकेशन के मदद से आप 1000+ वेबसाइट से विडियो, सोंग्स डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन यूट्यूब विडियो डाउनलोड करने के ल्लिये काफ़ी पॉपुलर है। यह एंड्राइड यूजर और कंप्यूटर यूजर दोनों के लिए उपलब्ध है। आइये इस features पर नजर डालते हैं। डाउनलोड लिंक 10 Most Useful Android Apps hindi

Videoder features

  • Upto 10X Faster Downloading
  • Cover art and audio tag editor
  • smart link detection tool
  • Stream youtube videos without ads
  • Unlimited themes
  • Discover latest music, videos and artists
  • Over 1000+ sites supported

Files Go

यह गूगल का एप्लीकेशन है जो बहुत स्मार्ट एप्लीकेशन है। अगर आपके स्मार्टफोन में स्टोरेज प्रॉब्लम है तो यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में जरुर होना चाहिए। यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन से डुप्लीकेट फाइल को ढूंढ कर बताता है साथ यूजर को सुझाव उन फाइल को डिलीट करने का सुझाव देता है जिससे आपके स्मार्टफोन के मेमोरी स्पेस को खाली किया जा सके। इस एप्लीकेशन का दूसरा मुख्य फीचर है फाइल को शेयर करना इस एप्लीकेशन के मदद से आप दो फोन के बीच किसी भी तरह का फाइल शेयर कर सकते हैं। 

files Go features

  • Share file offline
  • Encrypted file sharing
  • Free up more space
  • Effective storage management
  • Backup file to the cloud
इन्हें भी पढ़े

Tez

यह एप्लीकेशन भी गूगल का एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन उन लोगों के लिए बहुत ही useful हैं जो अपने बैंक अकाउंट से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना चाहते हैं। इस एप्लीकेशन के मदद से आप किसी के भी बैंक अकाउंट  में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, ऑनलाइन बिल पेमेंट कर सकते है इत्यादि। इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है की इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने प्राइवेट डिटेल्स दिए बिना सामने वाले व्यक्ति के साथ ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को खासतौर से भारतीयों के लिए बनाया गया है। आइये इस एप्लीकेशन के features पर नज़र डालते हैं। 
Google Pay (Tez) - a simple and secure payment app
  • Google Pay (Tez) - a simple and secure payment app Screenshot
  • Google Pay (Tez) - a simple and secure payment app Screenshot
  • Google Pay (Tez) - a simple and secure payment app Screenshot
  • Google Pay (Tez) - a simple and secure payment app Screenshot
  • Google Pay (Tez) - a simple and secure payment app Screenshot
  • Google Pay (Tez) - a simple and secure payment app Screenshot
  • Google Pay (Tez) - a simple and secure payment app Screenshot
Tez features
  • Pay and receive money directly from your bank accounts
  • Conveniently pay bills
  • Multiple layers of security from your bank, UPI, and Google
  • Paying in shops is easier than ever

Nova Launcher

अगर आप अपने स्मार्टफोन को कई तरह से कस्टमाइज करना चाहते हैं तो यह लांचर आपके स्मार्टफोन में जरुर होना चाहिए। यह लांचर प्ले स्टोर का सबसे पॉपुलर लांचर है शायद आप इस एप्लीकेशन के बारे में पहले से जानते हों। यह एप्लीकेशन फ्री वर्शन और प्रो वर्शन में उपलब्ध है। इस एप्लीकेशन मदद से आप स्मार्टफोन के लेआउट,एप्प्स के आइकॉन, एनीमेशन इत्यादि को कस्टमाइज कर सकते हैं। 
Nova Launcher
Developer: TeslaCoil Software
Price: Free
  • Nova Launcher Screenshot
  • Nova Launcher Screenshot
  • Nova Launcher Screenshot
  • Nova Launcher Screenshot
  • Nova Launcher Screenshot
  • Nova Launcher Screenshot
  • Nova Launcher Screenshot
  • Nova Launcher Screenshot
  • Nova Launcher Screenshot
  • Nova Launcher Screenshot

Nova Launcher Features

  • Customize App Drawer
  • Import Layout
  • Icon Themes
  • Gestures
  • Hide Apps
  • Icon Swipes
  • scroll effects

Walli

हर स्मार्टफोन यूजर अपने स्मार्टफोन में एक बेहतर वॉलपेपर लगाना चाहता है, प्ले स्टोर पर आपको कई सारे वॉलपेपर एप्लीकेशन देखने को मिलेंगे लेकिन सबसे बेस्ट वॉलपेपर एप्लीकेशन की बात करें तो walli एप्प उनमें से एक है। इस वॉलपेपर एप्लीकेशन में काफ़ी सारे वॉलपेपर देखने को मिलेंग, इस एप्प्स से आप फ्री में वॉलपेपर को डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं। अगर आप बेस्ट वॉलपेपर एप्लीकेशन की तलाश में हैं तो इस एप्लीकेशन को जरुर ट्राय करना चाहिए। 
Walli - 4K, HD Wallpapers & Backgrounds
  • Walli - 4K, HD Wallpapers & Backgrounds Screenshot
  • Walli - 4K, HD Wallpapers & Backgrounds Screenshot
  • Walli - 4K, HD Wallpapers & Backgrounds Screenshot
  • Walli - 4K, HD Wallpapers & Backgrounds Screenshot
  • Walli - 4K, HD Wallpapers & Backgrounds Screenshot
  • Walli - 4K, HD Wallpapers & Backgrounds Screenshot
  • Walli - 4K, HD Wallpapers & Backgrounds Screenshot
  • Walli - 4K, HD Wallpapers & Backgrounds Screenshot
  • Walli - 4K, HD Wallpapers & Backgrounds Screenshot
  • Walli - 4K, HD Wallpapers & Backgrounds Screenshot
  • Walli - 4K, HD Wallpapers & Backgrounds Screenshot
  • Walli - 4K, HD Wallpapers & Backgrounds Screenshot
  • Walli - 4K, HD Wallpapers & Backgrounds Screenshot
  • Walli - 4K, HD Wallpapers & Backgrounds Screenshot
  • Walli - 4K, HD Wallpapers & Backgrounds Screenshot

walli features

  • Multiple sizes of wallpapers
  • Set a new wallpaper without leaving the app
  • High Quality Wallpapers

Canva

यह एप्लीकेशन मेरे सबसे बेस्ट एप्लीकेशन के लिस्ट में से एक है। यह एप्लीकेशन बहुत ही उपयोगी है इस एप्लीकेशन के मदद से आप सोशल मीडिया पोस्ट,पोस्टर, फोटो कोलाज, लोगो, कार्ड इत्यादि डिज़ाइन कर सकते हैं। इसका इंटरफ़ेस बहुत ही अच्छा है और इस एप्लीकेशन में आपको किसी भी तरह का विज्ञापन देखने को नही मिलेगा। इस एप्प में ग्राफ़िक डिज़ाइन करना बहुत ही आसान है इसमें आपको कई सारे टेम्पलेट मिलते हैं जिन्हें आप अपने अनुसार एडिट करके डाउनलोड कर सकते हैं। आइये इसके features पर नज़र डालते हैं।

Canva features

  • Thousands of free ready-made templates
  • Add text to your photos
  • +1 million stock photos
  • Photo editing

Hotstar

हमने इस अर्टिकल “Useful Android Apps” में ज्यादातर सभी केटेगरी को कवर करते हुए बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में जाना। अब बारी आती है एंटरटेनमेंट से सम्बंधित useful app की। हॉटस्टार से ज्यादातर सभी स्मार्टफोन यूजर परिचित हैं। यह एक  ऐसा एप्लीकेशन हैं जहाँ ऑनलाइन मूवी, टीवी सीरियल, लाइव खेल, न्यूज़ इत्यादि देख सकते हैं।इसमें आपको 15 से अधिक भाषा में कंटेंट देखने को मिलेगा इस एप्प का इंटरफ़ेस बहुत ही अच्छा है।
Hotstar
Developer: Novi Digital
Price: Free
  • Hotstar Screenshot
  • Hotstar Screenshot
  • Hotstar Screenshot
  • Hotstar Screenshot
  • Hotstar Screenshot

हमने इस आर्टिकल में 10 Useful Android Apps के बारे में जाना, मैं उम्मीद करता हूँ की ये सभी एप्लीकेशन आपके लिए काफ़ी हेल्पफुल साबित होंगें। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
10 Useful Android Apps for Every Smartphone User 10 Useful Android Apps for Every Smartphone User Reviewed by technology on 10:36 PM Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Theme images by enjoynz. Powered by Blogger.