technikal world

Seo Services
Seo Services

Top 05 Facebook Tips And Tricks In Hindi 2018

Top 05 Facebook Tips And Tricks In Hindi 2018

Top 05 Facebook tips and tricks

फेसबुक पर पुरे दुनिया के 1.94 billion active user हैं। अगर आप फेसबुक उपयोग करते है तो आप भी इनमे से एक है |  अब आप ही अनुमान लगा लीजिये अगर फेसबुक पर 1.94 billion लोग है. तो फेसबुक पुरे दुनिया में कितना popular है | फेसबुक हमारे जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. आजकल हर इंटरनेट यूजर फेसबुक उपयोग करता है |आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगो को Top 05 facebook tips and tricks के बारे में बताने वाला हूँ, अगर आप एक फेसबुक यूजर तो आप लोगो को इन Top 05 facebook tips and tricks के बारे में जरूर जानना चाहिये |  इन फेसबुक टिप्स एंड ट्रिक्स की सहायता से फेसबुक को और भी बेहतर ढंग से उपयोग कर सकते है |Top 05 facebook tips and tricks in Hindi 2017

किसी के फेसबुक पासवर्ड को कैसे पता करे –

दोस्तों कई बार क्या होता है हमारे पास एक ही कंप्यूटर होता है|  और उसे कई सारे लोग उपयोग करते है , उसमे से बहुत सारे लोग फेसबुक भी उपयोग करते है | ऐसे  में कई लोग अपना फेसबुक पासवर्ड ब्राउज़र में सेव कर देते है। ताकि जब भी फेसबुक में लॉगिन करे तो बार बार पासवर्ड डालना न पड़े ऐसे में अगर आप उनमे से किसी का फेसबुक पासवर्ड जानना चाहते है। तो नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करें |
  • सबसे पहले कंप्यूटर में ब्राउज़र ओपन करे।
  • फेसबुक वेबसाइट पर जाये  facebook
  • जिस किसी का पासवर्ड जानना चाहते है उनके ईमेल या नंबर को सेलेक्ट करे।  जैसे आप उनके नम्बर या ईमेल को सेलेक्ट करेंगे उनका पासवर्ड भी आ जायेगा लेकिन वो दिखाई नहीं देगा।
  • अब आपको पासवर्ड वाले सेक्शन में जा के क्लिक करना है उसके बाद आपको अपने कंप्यूटर के माउस से राइट क्लिक करना है।
  • राइट क्लिक करने के बाद आपको एक पॉप उप विंडो ओपन होगा उसमे सबसे निचे inspect का ऑप्शन दिया है उसे सेलेक्ट करना है।
  • जैसे  आप इंस्पेक्ट पे क्लिक करोगे आपके सामने कोडिंग ओपन हो जाएगी,उस कोडिंग में नीले रंग से कुछ एरिया high lighted होगा high lighted एरिया में  ध्यान से देखने पर आपको  पासवर्ड लिखा दिखाई देगा।
  • अब आपको password  की जगह text लिखना है।
  • अब आपको पासवर्ड सेक्शन में पासवर्ड दिखाई देने लगेगा।

1फेसबुक में हमारे profile को किसने देखा कैसे पता करे –


दोस्तों फेसबुक पर बहुत सारे friends होते है उनमे से कई लोग हमारे प्रोफाइल को देखते है, cheak करते हैं लेकिन हमें पता नहीं चलता की हमारे प्रोफाइल को किन किन लोगो ने देखा | अगर आप जानना चाहते है की आप के profile को किसने देखा तो नीचे दिए गए स्टेप को follow करें –
  • सबसे पहले फेसबुक में अपने अकाउंट से लॉगिन करे
  • फेसबुक में लॉगिन होने के बाद खाली  जगह में माउस से राइट क्लिक करे और view page source ऑप्शन को सेलेक्ट करें
  • आपके सामने एक नया टैब ओपन हो जायेगा, जिसमे आपको बहुत सारी कोडिंग दिखाई देगी, अब आपको ” ctrl +f ”  press करना है |
  • इसके बाद एक सर्च बार ओपन हो जायेगा उसमे  InitialChatFriendsList लिखना है और enter button प्रेस करना है
  • अब आपको बहुत सारे नंबर दिखाई देंगे, ये वही नंबर है जिन्होंने आपके फेसबुक प्रोफाइल को cheak  किया उन नंबर में से किसी एक नंबर को कॉपी करे , याद रहे आपको कोई भी कोमा वैगरा को कॉपी न करे सिर्फ नंबर को कॉपी करे |
  • अब आपको अपने फेसबुक प्रोफाइल में आना है और URL बॉक्स में  https://www.facebook.com/ के बाद कॉपी किये हुए नंबर को पेस्ट करके enter  button  press  करें |
  • आप जैसे ही enter button press करेंगे आपके सामने  किसी का फेसबुक प्रोफाइल ओपन हो जायेगा ये वही प्रोफाइल है जिसने आपके फेसबुक प्रोफाइल को चेक किया |
इन्हें भी पढ़ें 

2फेसबुक में खाली (Blank ) पोस्ट , कमेंट करें


फेसबुक पे प्रतिदिन बहुत सारे कमैंट्स पोस्ट अपडेट किये  जाते है।  दोस्तों अगर आप फेसबुक पर blank कमेंट या पोस्ट करना चाहते है।  नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

ब्लैंक पोस्ट करें –

  • ब्लैंक पोस्ट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्टेटस बॉक्स पर जाना है
  • वँहा पर आपको alt+0173 लिखना है
  • अब आपको पोस्ट ऑप्शन पे क्लिक करना है
  • अब आप देखेंगे की फेसबुक पोस्ट खाली /blank  हैं
इस तरह से आप फेसबुक में ब्लेंक पोस्ट कर सकते हैं |

ब्लैंक कमेंट करें –

  • आपको जिस भी पोस्ट पे ब्लैंक कमेंट करना है उसके कमेंट बॉक्स में जायें
  • वँहा पर आपको alt+0173 लिखना है
  • अब आपको enter button दबाना है
  • अब आप देखेंगे की ब्लैंक कमेंट हो गया है |

फेसबुक पेज में सभी दोस्तों को एक साथ invite  कैसे करे –

अगर आप एक फेसबुक उपयोगकर्ता है, तो आपने कभी न कभी फेसबुक पेज बनाया होगा।
अपने पेज में likes को बढ़ाने के लिए सभी फेसबुक friends  को invite  करते होगे। friends list अधिक होने से एक एक कर के invite करना मुश्किल है। अगर आप चाहते है की सभी friends को एक साथ invite  करना तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें –
  • Chrome Browser  के right side में सबसे ऊपर 3 डॉट का ऑप्शन पर click करें।
  • More  tools ऑप्शन को सेलेक्ट करते हुए एक्सटेंशन ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • Extension ऑप्शन को सेलेक्ट कर  Get more Extension ऑप्शन को सेलेक्ट करें
  • अब आपके सामने Chrome webstore open हो जायेगा। उसके Search bar में ” Invite all ” लिख कर सर्च करे
  • आपके सामने Invite All Friends on facebook extension दिखाई देगा उसे +Add to Chrome ऑप्शन पे क्लिक करके क्रोम में add कर लें।
  • Chrome Browser में फेसबुक अकाउंट में लॉगिन हों फेसबुक पेज पर जाएँ
  • फेसबुक पेज में Invite your friends ऑप्शन पे click करे
  • आपके सामने pop up window ओपन हो जायेगा , अब आपको क्रोम ब्राउज़र के एक्सटेंशन icon पर क्लिक करे
जैसे ही आइकॉन पर क्लिक करेंगे फेसबुक में जितने भी friends है सभी को Invite होना शुरू हो जायेगा। इस तरह से आप एक साथ सभी सस्तो को invite कर सकते हैं।

अपने death होने के बाद भी फेसबुक अकाउंट को manage करें –

आपने कभी सोचा है की आपके डेथ के बाद फेसबुक अकाउंट का क्या होगा ,अभी हाल ही में फेसबुक  फीचर आया है जिसके हेल्प से आप अपने डेथ होने के बाद भी फेसबुक अकाउंट को मैनेज कर सकते हो।
डेथ होने के बाद भी आप  अपने  फेसबुक को मैनेज करना तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो –
  • सबसे पहले आपको फेसबुक अकाउंट में लॉगिन होना है
  • आपको अपने फेसबुक अकाउंट के setting में जाना है।
  • अब आपको Genral account setting में जाये और manage account को सेलेक्ट करे
  • आपको वँहा पर एक ऑप्शन नज़र आएगा Your Legacy Contact का
  • Your Legacy Contact में आप अपने फेसबुक अकाउंट को मैनेज करने के लिए friend को सेलेक्ट  हैं
इन्हें भी पढ़ें –
जिस भी फ्रेंड को आप सेलेक्ट करेंगे वो आपके अकाउंट को मैनेज कर सकता है।  इस तरह से आप अपने डेथ होने के बाद भी फेसबुक अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हमने Top 05 facebook tips and tricks के बारे में जाना, अगर आपको इन सभी ट्रिक्स से कोई सवाल हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूँ की इस आर्टिकल में बताये फेसबुक ट्रिक्स जरुर पसंद आये होंगे। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।
Top 05 facebook tips and tricks in hindi,
Top 05 Facebook Tips And Tricks In Hindi 2018 Top 05 Facebook Tips And Tricks In Hindi 2018 Reviewed by technology on 6:05 AM Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Theme images by enjoynz. Powered by Blogger.