technikal world

Seo Services
Seo Services

Best Free Audio Editing Software 2018

Best Free Audio Editing Software 2018

Best Free Audio Editing Software 2018, Audio edit krne ke best software 
आज हम बेस्ट फ्री ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर के बारे में जानेंगे। अगर आप अपने कंप्यूटर पर ऑडियो से सम्बन्धित कार्य करते हैं या आपका इंटरेस्ट म्यूजिक एडिटिंग, मिक्सिंग इत्यादि में है या फिर आप एक यूट्यूबर है तो इस आर्टिकल में बताये गए बेस्ट फ्री ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर के बारे में आपको जरुर पता होना चाहिए हैं। इन सॉफ्टवेर की मदद से आप अपने ऑडियो क्वालिटी को कई गुना बेहतर कर सकते हैं। Best Free Audio Editing Software 2018

Best Free Audio Editing Software

आर्टिकल में बताये गए इन सॉफ्टवेर की मदद से आप कई सारे काम आसानी से कर सकते हैं जैसे – ऑडियो रिकॉर्डिंग, एडिटिंग, ऑडियो में कई तरह के इफ़ेक्ट जोड़ सकते हैं, बैकग्राउंड नॉइज़ को आसानी से हटा सकते हैं, इत्यादि। चलिए अब जानते हैं इन Free Audio Editing Software के बारे में और इनके कमाल के फीचर के बारे में –

1Audacity



ऑडेसिटी सॉफ्टवेर फ्री ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर की लिस्ट सबसे पॉपुलर और सबसे एडवांस्ड सॉफ्टवेर में से एक है। इस सॉफ्टवेर में आपको वो सभी फीचर देखने को मिलेंगे जो एक प्रीमियम ऑडियो एडिटर में दिए होते हैं। यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेर है जो विंडो, मैक और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है। 

Audacity features

 इस सॉफ्टवेर में आप माइक्रोफोन या फिर मिक्सर की मदद से ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। आप अपने किसी भी ऑडियो फाइल को इम्पोर्ट कर अपने अनुसार एडिट कर कई सारे ऑडियो क्वालिटी में एक्सपोर्ट कर सकते हैं। अगर आप के ऑडियो में किसी भी तरह का कोई बेकार साउंड है उसे भी इस सॉफ्टवेर की मदद से हटा सकते हैं।
इस सॉफ्टवेर में ऑडियो को एडिट करने के लिए सभी उपयोगी टूल्स दिए गए हैं जैसे कॉपी, कट, पेस्ट, अनडू, रीडू इत्यादि। ऑडेसिटी कई तरह के प्लगइन को सपोर्ट करता है जिनके मदद से आप कई तरह के इफ़ेक्ट बना सकते हैं। इस सॉफ्टवेर को इस्तेमाल करने के लिए कई तरह के शॉर्टकट की उपलब्ध हैं।
अगर आप फ्री में अपने ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो इस Free Audio Editing Software का इस्तेमाल जरुर करे। यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।
Download Link
Audacity or Window Audacity For Mac Audacity For Linux
इन्हें भी पढ़ें


यह सॉफ्टवेर भी ओपन सोर्स है जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर के उपयोग कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेर भी विंडो, मैक, लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है। lmms सॉफ्टवेर में भी कई सारे उपयोगी features दिए हैं जो ऑडियो एडिटिंग, कंपोज़, मिक्सिंग इत्यादि कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेर को 7 मार्च 2015 को रिलीज़ किया गया था।

lmms features

  • Compose music on Windows, Linux and macOS
  • Sequence, compose, mix and automate songs in one simple interface
  • Consolidate instrument tracks using Beat+Bassline Editor
  • Full user-defined track-based automation and computer-controlled automation sources
  • Import of MIDI files and Hydrogen project files
  • Drop-in LADSPA plug-in support
  • Drop-in VST ® effect plug-in support (Linux and Windows)
  • Built-in compressor, limiter, delay, reverb, distortion and bass enhancer
  • Bundled graphic and parametric equalizers
  • Built-in visualization/spectrum analyzer
Download Link

3Wavosaur


यह भी एक कमाल का ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर है साथ ही पूर्ण रूप से फ्री हैं। इसमें भी आपको कई सारे ऑडियो एडिटिंग टूल्स देखने को मिलेंगे। इसमें आपको वो सभी फीचर देख्नने को मिलेंगे जो एक ऑडियो एडिटर में होने चाहिए। इस सॉफ्टवेर में आप एक साथ कई सारे इंटरफ़ेस में अपना ऑडियो एडिटिंग का कार्य कर सकते हैं। Wavosaur सॉफ्टवेर में बेसिक फीचर से लेकर एडवांस्ड लेवल के फीचर दिए गए है जो बेहतर ऑडियो एडिट करने में उपयोगी साबित होंगें।

Wavosaur features

  • Multiple Document Interface for working with many files in one session
  • All classic editing functions : cut, copy, paste, paste mix, paste replace/insert, paste to new file, trim/crop, delete, undo.
  • Many processing options: mute, channel convert, insert silence, change volume, normalize level, fade in/out, invert/flip, undo.
  • Volume enveloppe automation : multi point enveloppe editing.
    Slicing/auto-slice.
  • Wavosaur commands can be triggered by an external MIDI controller: play, stop, record, rewind, fast forward, toggle windows, go to markers, go to start, control output volume.
इन्हें भी पढ़ें
इस आर्टिकल में हमने Best Free Audio Editing Software के बारे में जाना हो सकता है आप कंफ्यूज हो रहें होंगें की इनमे से बेस्ट सॉफ्टवेर कौन सा हो सकता है और किसे डाउनलोड करें तो चलिए मैं आपकी मदद करता हूँ। मेरे अनुसार आपको ऑडेसिटी सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करना चाहिए। audacity Audio Editing Software में आपको सभी उपयोगी फीचर मिल जायेंगे।
मैं उम्मीद करता हूँ की आपको यह “Best Free Audio Editing Software” आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर करना न भूलें।
Best Free Audio Editing Software 2018 Best Free Audio Editing Software 2018 Reviewed by technology on 6:11 AM Rating: 5

No comments:

ads 728x90 B
Theme images by enjoynz. Powered by Blogger.