आज के समय में स्मार्टफोन यूजर की संख्या बहुत ज्यादा है साथ ही दिनों दिन ये बढती ही जा रही है। स्मार्टफोन के मदद से हम कई सारे काम आसानी से कर लेते हैं लेकिन आज हम कुछ ऐसे स्मार्टफोन गैजेट के बारे में जानेंगे जो एक स्मार्टफोन यूजर के लिए बहुत उपयोगी हो सकते हैं। अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपको नीचे बताये गए Useful Smartphone Gadgets के बारे में जरुर पता होना चाहिए। इस आर्टिकल में जितने भी स्मार्टफोन गैजेट के बारे में बताया गया है उन्हें आप ऑनलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं तो आइये जानते हैं Useful Smartphone Gadgets के बारे में
05 Best Useful Smartphone Gadgets
इस आर्टिकल में जितने भी स्मार्टफोन गैजेट के बारे में बताया गया है उन्हें आप ऑनलाइन मार्केट अमेज़न से खरीद सकते हैं तो आइये जानते हैं Useful Smartphone Gadgets के बारे में
1Fixate Gel Pads
यह स्मार्टफोन गैजेट बहुत ही इंट्रेस्टिंग है साथ ही बहुत ही उपयोगी भी। Fixate Gel Pads यह एक ऐसा पैड है जो चुइंगम की तरह चिपक जाता है लेकिन जब इस पैड को अलग करते हैं तो आसानी से अलग हो जाता है। इस पैड के मदद से आप अपने स्मार्टफोन को कंही भी रख सकते हैं। यह पैड आपके स्मार्टफोन को पकड़ कर रखता है इस पैड को आप ट्रेवल पोड के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं। इस पैड की सबसे अच्छी बात यह है की इस पैड का जैल बहुत दिनों तक अच्छे से काम करता है साथ ही इसे दुबारा धो कर उपयोग में ला सकते हैं। Fixate Gel Pads
2Selfie Flash Light
यह स्मार्टफोन गैजेट उन स्मार्टफोन यूजर के लिए बेहतर है जिनको सेल्फी लेने का शौक है। इस स्मार्टफोन गैजेट के मदद से आप डिम लाइट में भी बेहतर पिक्चर क्लिक कर सकते हैं। इसको इस्तेमाल करना बेहद आसान है जब भी आप डिम लाइट में सेल्फी लेना चाहते हैं सेल्फी फ़्लैश लाइट को अपने स्मार्टफोन के ऑडियो जैक में लगाएँ और फोटो क्लिक करें। आप इस गैजेट को चार्ज भी कर सकते हैं। अगर आप सेल्फी लवर हैं तो यह स्मार्टफोन गैजेट आपके पास जरुर होना चाहिए।Selfie Flash Light
3Pouch Cover
क्या आप अपने स्मार्टफोन को वाटरप्रूफ बनाना चाहते हैं अगर आप जवाब हाँ है तो यह सम्र्त्फों गैजेट आपके लिए हैं। यह एक ऐसा कवर है जिसके मदद से आप अपने स्मार्टफोन को वाटरप्रूफ बना सकते हैं। इस पाउच को लगाने के बाद आप अपने स्मार्टफोन को पानी के अंदर भी उपयोग कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है की इस पाउच को लगाने के बाद भी आपके स्मार्टफोन का टच बेहतर काम करता है। इस पाउच का इस्तेमाल आप बरसात के मौसम में भी कर सकते हैं।Pouch Cover
4Headphone Splitter Adapter
यह स्मार्टफोन गैजेट भी बहुत ही कमाल का है। इस गैजेट की मदद से आप एक साथ कई सारे एअरफ़ोन को कनेक्ट कर एक स्मार्टफोन से सोंग्स सुन सकते हैं। यह हैडफ़ोन उस समय काफ़ी उपयोगी होगा जब कई सारे दोस्त साथ में हैं और एक ही स्मार्टफोन से विडियो या सोंग्स सुनना चाहते हैं। दोस्तों के साथ स्मार्टफोन में मूवी देखने के समय यह स्मार्टफोन उपयोगी साबित होगा। Pouch Cover Headphone Splitter Adapter
55 in 1 OTG USB
यह स्मार्टफोन गैजेट बहुत ही उपयोगी है इसके मदद से आप अपने स्मार्टफोन से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसमें आप पेनड्राइव के साथ साथ मेमोरी कार्ड, अदोप्टर वैगरा भी OTG में डालकर स्मार्टफोन से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। इस OTG का उपयोग आप स्मार्टफोन के अलावा अपने टेबलेट में भी उपयोग कर सकते हैं। 5 in 1 OTG USB
उम्मीद करते हैं आपको इस आर्टिकल में बताये गए Useful Smartphone Gadgets जरुर पसंद आयेंगें। अगर आपको यह आर्टिकल “05 Best Useful Smartphone Gadgets 2018-19” पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
05 Best Useful Smartphone Gadgets 2018-19
Reviewed by technology
on
6:01 AM
Rating:
No comments: