अगर आप अपने एंड्राइड फ़ोन को अपने अनुसार कस्टमाइज करना चाहते हैं तो लांचर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होता है। कई सारे स्मार्टफोन यूजर अपने स्मार्टफोन को अलग लुक देना चाहते हैं, अगर आप भी अपने स्मार्टफोन को सबसे अलग और यूनिक लुक देना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताये गए बेस्ट एंड्राइड लांचर एप्प्स के बारे में पता होना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम 05+ Best Android Launcher Apps के बारे में जानेंगे जिनके मदद से आप अपने स्मार्टफोन को बेहतर तरीके से कस्टमाइज कर पाएंगे।
05+ Best Android Launcher Apps
इस आर्टिकल में हमने काफ़ी पॉपुलर एंड्राइड लांचर के बारे में बताया है अगर आप स्मार्टफोन को कस्टमाइज करने में इंटरेस्ट रखते हैं तो हो सकता है बताये गए लांचर एप्लीकेशन में से कुछ लांचर के बारे में पता हो लेकिन कुछ ऐसे भी लांचर के बारे में बताया गया है जिनके बारे शायद आपको न पता हो इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। नीचे जितने अभी लांचर एप्लीकेशन के बारे में बताया गया सबी आपको प्ले स्टोर में देखने को मिल जायेंगे। आइये अब जानते हैं 05+ Best Android Launcher Apps के बारे में…
1Nova Launcher
एंड्राइड स्मार्टफोन को कस्टमाइज करने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाने वाला लांचर nova लांचर हैं। जब भी बेस्ट एंड्राइड लांचर के बात हो तो सबसे पहला नाम नोवा लांचर का आता है। यह सबसे बेस्ट और सबसे अधिक पॉपुलर लांचर है शायद आप इसके बारे में पहले से जानते होंगें। इसमें आपको काफ़ी सारे अमेजिंग फीचर देखने को मिलेंगे। इस एप्लीकेशन को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही कुछ फीचर को उपयोग करने के लिए नोवा प्राइम को खरीदना होता है। आइये इसके कुछ फीचर पर नज़र डालते हैं।
Nova Launcher Features
- Fast – यह एंड्राइड लांचर काफ़ी फ़ास्ट और स्मूथ वर्क करता है।
- Icon Themes – अगर आप इस लांचर का उपयोग करते हैं तो आपको प्ले स्टोर कई सारे आइकॉन, थीम डाउनलोड कर के उपयोग कर सकते हैं।
- Color controls – इसमें आप अपने अनुसार कलर को भी कस्टमाइज कर सकते हैं।
- Gestures – इस फीचर की मदद से आप स्वाइप उप, डाउन, पिंच, इत्यादि कर के अपने एप्लीकेशन को ओपन कर सकते हैं।
- Hide App – इस लांचर में आप अपने एप्लीकेशन को हाईड कर सकते हैं यह फीचर कई सारे स्मार्टफोन यूजर के लिए काफ़ी उपयोगी हो सकता हैं।
इन फीचर के अलावा आपको और भी कई सारे कमाल के फीचर देखने को मिलेंगे, अगर आप अपने स्मार्टफोन को highly customize करना चाहते है तो यह लांचर एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है।
2Apex Launcher
हमारे लिस्ट में अगले लांचर का नाम है अपेक्स लांचर, इस लांचर में भी आपको कई सारे बेहतर फीचर देखने को मिलेंगे। इस लांचर एप्लीकेशन को प्ले स्टोर में 4.3 की रेटिंग मिली है साथ ही इसे 10+ मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं यह कितना पॉपुलर लांचर है। इस एप्लीकेशन का प्रो वर्शन भी है जिसे खरीदना होता है। अगर आप इसके प्रो वर्शन को खरीदते हैं तो आपको कई सारे एक्स्ट्रा फीचर देखने को मिलेंगे। आइये इस लांचर के कुछ कमाल के फीचर के बारे में जानते हैं…
Apex Launcher features
- Easy to Use – इस लांचर को अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल करना काफी आसान है।
- Hide Apps – अपेक्स लांचर में भी स्मार्टफोन में किसी भी एप्लीकेशन को हाईड कर सकते हैं।
- Gesture – इसमें भी आप स्वाइप उप, डाउन, पिंच, इत्यादि कर के अपने एप्लीकेशन को ओपन कर सकते हैं।
- All Devices – यह ज्यादातर सभी डिवाइस स्मार्टफोन, एंड्राइड टैबलेट में बेहतर काम करता है।
- Unread count notifications
- Advanced widget options
- Powerful drawer customizations
इनके अलावा और भी कई सारे फीचर इस लांचर में दिए गए।
3Evie Launcher
अपने स्मार्टफोन को यूनिक लुक देने के लिए आप इस लांचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें भी आपको काफ़ी सारे कस्टमाइज करने के फीचर उपलब्ध हैं। इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है की यह काफ़ी फ़ास्ट है साथ ही बहुत ही स्मूथ वर्क करता है। इस लांचर एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.7 की रेटिंग मिली है साथ ही इसे 05+ मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है। आइये इस लांचर के फीचर के बारे में जानते हैं..
Evie Launcher features
- Quick Navigation
- Custom Shortcuts
- Universal Search
- Android O notifications
- Lock home screen icons
4Buzz Launcher
अगला और पॉपुलर लांचर Buzz Launcher इसमें भी काफ़ी सारे फीचर दिए गए हैं। इस लांचर की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आपको किसी भी तरह का विज्ञापन नही दिखाई देगा साथ ही यह पूर्ण रूप से फ्री हैं। इसमें आपको 1000,000+ free themes हैं जिनका उपयोग करके आप अपने स्मार्टफोन को कस्टमाइज कर सकते हैं। आइये इसके फीचर पर नज़र डालते हैं..
Buzz Launcher features
- ad-free custom launcher
- highly customizable launcher
- 1000,000+ free themes
- unique widget features
- Screen Effects
- inbuilt app-locker
- inbuilt RAM cleaner
5Smart Launcher 5
Best Android Launcher Apps की लिस्ट में अगला नाम स्मार्ट लांचर 5 का है। इस लांचर को प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग मिली हैं, साथ ही इसे 10+ मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है। इसमें कई सारे फीचर ऐसे हैं जो उपर बताये गए लांचर में दिए गए हैं लेकिन कुछ फीचर ऐसे भी हैं जो इस लांचर को अन्य लांचर से अलग बनाते हैं। आइये हम इस लांचर के फीचर के बारे में जानते हैं..
Smart Launcher 5 features
- Automatic app sorting
- Designed to be used with one hand
- Ultra immersive mode
- Built-in clock widget with weather
- On-screen notifications
- Gestures and hotkeys
- Protect your apps
6AIO Launcher
अपने स्मार्टफोन को एक अलग और यूनिक लुक देने के लिए यह लांचर बहुत ही उपयोगी है। यह एप्लीकेशन बाकी लांचर से हटके हैं जैसे ही आप इसे डाउनलोड कर अप्लाई करेंगे यह आपके होमस्क्रीन का पूरा लुक ही बदल देगा। इस लांचर का pro version भी जिसे आप खरीद सकते हैं और कई सारे कमाल के फीचर का मज़ा ले सकते हैं। इस लांचर को प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग मिली है साथ ही इसे 100k+ लोगों ने डाउनलोड किया है। आइये इसके फीचर के बारे में जानते हैं। ..
AIO Launcher features
- change the font size
- Advanced search system
- Several different themes
- Icon packs support
- Unique Look
इन्हें भी पढ़ें
हमने इस आर्टिकल में 05+ Best Android Launcher Apps के बारे में जाना लेकिन आप इन सभी लांचर एप्लीकेशन को एक साथ उपयोग नही कर सकते हैं तो हो सकता है आप कंफ्यूज हो रहें हों की इनमे से कौन सा लांचर डाउनलोड करें तो मैं आपकी मदद कर सकता हूँ। मैं काफ़ी टाइम से नोवा लांचर का उपयोग करता हूँ और मैं कह सकता हूँ की यह लांचर सबसे बेस्ट हैं। आप यूट्यूब पर नोवा लांचर से सम्बंधित विडियो देखकर अपने स्मार्टफोन को आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं। मेरे अनुसार नोवा लांचर एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप अन्य लांचर को ट्राय करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको 05+ Best Android Launcher Apps आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।
05+ Best Android Launcher Apps 2018-19 Hindi, Android Launcher Apps 2018
05+ Best Android Launcher Apps 2018-19
Reviewed by technology
on
5:57 AM
Rating:
No comments: