technikal world

Seo Services

Featured Posts

[Travel][feat1]
Seo Services

05 Best WhatsApp Alternative Apps In 2018

9:18 PM
आज के समय में इन्टरनेट पर कई सारे एप्लीकेशन हैं जो व्हाट्सएप्प की तरह से सेवाएँ प्रदान करती हैं साथ ही यूजर के प्राइवेसी का ख्याल रखती हैं आज के इस आर्टिकल में हम 05 Best WhatsApp Alternative Apps के बारे में जानेंगे। अगर आप व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन का उपयोग नही करना चाहते हैं तो नीचे बताये गए एप्लीकेशन को उपयोग में ला सकते हैं। नीचे बताये गए सभी एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Best WhatsApp Alternative Apps

WhatsApp Alternative Apps

1Hike

हाईक व्हाट्सएप्प की तरह ही एक शानदार एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन में आपको व्हाट्सएप्प से ज्यादा और बेहतर फीचर देखने को मिलेंगे। हाईक व्हाट्सएप्प का सबसे बेस्ट अल्टरनेटिव है, इस एप्लीकेशन को 50 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, इस बात से आप आसानी से अंदाजा लगा सकते है की यह मैसेंजर कितना पॉपुलर है। इस एप्लीकेशन की अच्छी बात है यह है की आपके प्राइवेसी का भी ख्याल रखा है साथ है कई सारे कमाल के एक्स्ट्रा फीचर दिए हैं। आइये हाईक मैसेंजर के फीचर पर नज़र डालते हैं। 
  • News – इस मैसेंजर में आप 05 ज्यादा भाषाओँ में लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ सकते हैं।
  • Live Cricket Score – अगर आप क्रिकेट प्रेमी है तो यह आपके लिए उपयोगी होगा। हाईक में आप लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर देख सकते हैं।
  • Live Filters – आपको इन्स्टाग्राम की तरह से इसमें कई सारे filter देखने को मिलेंगे जिनका आप उपयोग कर सकते हैं।
  • App Themes – इस एप्लीकेशन में आप अपने एप्लीकेशन को अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं क्योकिं यहाँ आपको कई सारे एप्प थीम मिलते हैं।
  • 20000+ Stickers – इसमें आपको काफ़ी सारे स्टीकर मिलते हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं और अपने इमोशन को बयाँ कर सकते हैं।
इन सभी के अलावा और भी काफ़ी सारे अमेजिंग फीचर दिए गए हैं, अगर आप व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल नही करना चाहते हैं तो इस मैसेंजर को उपयोग कर सकते हैं।

2Google Allo

गूगल का अपना एप्लीकेशन गूगल अल्लो काफ़ी शानदार सिंपल और काफ़ी स्मार्ट मैसेंजर है। आप व्हाट्सएप्प के स्थान पर इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें भी आपको कई सारे यूनिक फीचर देखने को मिलेंगे जो किसी दुसरे मैसेंजर में नही दिए गए हैं। जैसे स्मार्ट रिप्लाई, Incognito mode,Google Assistant इत्यादि। 
Google Allo
Developer: Google LLC
Price: Free 
  • Google Allo Screenshot
  • Google Allo Screenshot
  • Google Allo Screenshot

3Telegram

व्हाट्सएप्प का तीसरा सबसे बेस्ट विकल्प टेलीग्राम हो सकता है, इस मैसेंजर में आपको व्हाट्सएप्प में दिए गए ज्यादातर सभी features देखने को मिलेंगे। यह मैसेंजर काफ़ी पॉपुलर है इस एप्लीकेशन को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इसमें आपको व्हाट्सएप्प से ज्यादा एडवांस्ड फीचर देखने को मिलेंगे। 
Telegram
Developer: Telegram FZ-LLC
Price: Free 
  • Telegram Screenshot
  • Telegram Screenshot
  • Telegram Screenshot
  • Telegram Screenshot
  • Telegram Screenshot
  • Telegram Screenshot
  • Telegram Screenshot
  • Telegram Screenshot
  • Telegram Screenshot
  • Telegram Screenshot
  • Telegram Screenshot
  • Telegram Screenshot
  • Telegram Screenshot
  • Telegram Screenshot

4Line

LINE: Free Calls & Messages
Developer: LINE Corporation
Price: Free+ 
  • LINE: Free Calls & Messages Screenshot
  • LINE: Free Calls & Messages Screenshot
  • LINE: Free Calls & Messages Screenshot
  • LINE: Free Calls & Messages Screenshot
  • LINE: Free Calls & Messages Screenshot
  • LINE: Free Calls & Messages Screenshot
  • LINE: Free Calls & Messages Screenshot

5Signal Private Messenger

Signal Private Messenger
Developer: Signal Foundation
Price: Free 
  • Signal Private Messenger Screenshot
  • Signal Private Messenger Screenshot
  • Signal Private Messenger Screenshot
  • Signal Private Messenger Screenshot
  • Signal Private Messenger Screenshot
इन्हें भी पढ़ें
मैं उम्मीद करता हूँ की इस अर्टिकल में बताये गए Best WhatsApp Alternative Apps मददगार साबित होंगें। मेरे अनुसार आप व्हाट्सएप्प के स्थान पर हाईक एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया शेयर जरुर करें।
Best WhatsApp Alternative Apps Hindi, WhatsApp Alternative Apps in Hindi
05 Best WhatsApp Alternative Apps In 2018 05 Best WhatsApp Alternative Apps In 2018 Reviewed by technology on 9:18 PM Rating: 5

Best computer antivirus softwear

8:53 PM


      Best computer antivirus softwear


 

Image result for pc antivirus software pro
Add caption
Best computer antivirus softwear Best computer antivirus softwear Reviewed by technology on 8:53 PM Rating: 5

ब्लॉगर में फेसबुक लाइक बटन और शेयर बटन कैसे लगते है ?

11:29 PM
इस पोस्ट में आप जानेंगे कि ब्लॉगर में सभी पोस्ट में एक साथ फेसबुक लाइक बटन और शेयर बटन कैसे लगते है और इनको लगने के क्या फायदे है ?


ब्लॉगर में फेसबुक लाइक बटन और शेयर बटन लगाने के क्या फायदे है ?

 
ब्लॉगर में फेसबुक लाइक बटन और शेयर बटन लगाने के बाद जब कोई हमारी पोस्ट को पढ़ता है और उसे हमारी पोस्ट पसंद आती है तो वो फेसबुक के लाइक बटन क्लिक करके उस पोस्ट को लाइक कर सकता है। इससे होगा ये की जब वो हमारी पोस्ट को फेसबुक के लाइक बटन क्लिक करता है तो हमारी पोस्ट उसके फेसबुक प्रोफाइल में ऐड (Share) हो जाती है। अब फेसबुक पर उसके जितने भी दोस्त है उन सभी के पास हमारी पोस्ट पहुंच जाती है और यदि उनको वो पोस्ट पसंद आती है तो वो उस पर क्लिक करके हमारे ब्लॉग में पहुंच जाते है और इस तरह से हमारे ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ता है और यही काम फेसबुक शेयर बटन का होता है। तो ये दोनों बटन आपको अपने ब्लॉग में जरूर लगाने चाहिए इनसे ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ने में सहायता मिलती है। 


ब्लॉगर में फेसबुक लाइक बटन और शेयर बटन कैसे लगते है ?

 
1. ब्लॉगर में फेसबुक लाइक बटन और शेयर बटन लगने के लिए सबसे पहले आप अपने ब्लॉग में लॉगिन कर लीजिये। 
2. उसके बाद एक नई टैब में Facebook Developer वेबसाइट ओपन कर लीजिये। ( नीचे दिए गए Facebook Like Button पर क्लिक कर के आप Facebook Developer वेबसाइट जा सकते हो )



3. Facebook Like Button पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उस पेज में आपको लिखा हुआ मिलेगा URL To Like उसके निचे जो URL है उसे आपको हटा देना है। ( Delete कर देना है )
उसके बाद निचे आपको Layout का ऑप्शन मिलता है Layout से आप अपने फेसबुक लाइक बटन और शेयर बटन साइज चेंज कर सकते हो। ( साइज को कैसे चेंज करते है उसे और अच्छे से समझने के लिए निचे दिए वीडियो को देखे )
4. उसके बाद आपको निचे Get Code के नाम से ऑप्शन मिलता है आपको उस पर क्लिक कर देना है।
5. जैसे ही आप Get Code पर क्लिक करते हो तो आपको नई विंडो में दो तरह के कोड दिखाई देंगे अब आपको पहले नंबर वाला कोड कॉपी कर लेना है।
6. कोड को कॉपी करने के बाद आपको अपने ब्लॉग में आ जाना है अब ब्लॉग में सबसे पहले Template पर क्लिक करे और उसके बाद Edite HTML पर क्लिक करे। 
7. अब HTML के अंदर एक बाद क्लिक करे और अपने की-बोर्ड से Ctral+F दबाये उसके बाद आपको एक Search Box दिखाई देगा उसके अंदर आपको टाइप ( लिखना ) करना है <data:post.body/> और इसे Search करना है। ये जो टैग है ( <data:post.body/> ) ये आप दो बार मिलेगा आपके HTML के अंदर तो पहले वाले वो छोड देना है और जो दूसरा टैग है उसके निचे आपको वो कोड पेस्ट करना है। ( फेसबुक लाइक बटन और शेयर बटन का पहला कोड )
( और अच्छे से समझने के लिए निचे दिए वीडियो को देखे )

 
8. पहले कोड को पेस्ट करने के आप आप दूसरे कोड को कॉपी कर लीजिये और HTML के अंदर जहा आपने पहला कोड पेस्ट किया था उसके निचे अपना दूसरा कोड पेस्ट कर दीजिये और Template को Save कर दीजिये। 
Template को Save करने के बाद आपके हर पोस्ट के निचे फेसबुक का लाइक बटन और शेयर बटन लग जायेगा। अब यदि किसी को आपकी पोस्ट पसन्द आती है तो आसानी से आपकी पोस्ट को फेसबुक पर लाइक और शेयर कर सकता है। 
पोस्ट पसन्द आये तो लाइक जरूर करे और आपके कोई सवाल है तो कमेंट कर के बताये। धन्यवाद 
ब्लॉगर में फेसबुक लाइक बटन और शेयर बटन कैसे लगते है ? ब्लॉगर में फेसबुक लाइक बटन और शेयर बटन कैसे लगते है ? Reviewed by technology on 11:29 PM Rating: 5

Top 05 Facebook Tips And Tricks In Hindi 2018

10:46 PM

Top 05 Facebook Tips And Tricks In Hindi 2018

Top 05 Facebook tips and tricks

फेसबुक पर पुरे दुनिया के 1.94 billion active user हैं। अगर आप फेसबुक उपयोग करते है तो आप भी इनमे से एक है |  अब आप ही अनुमान लगा लीजिये अगर फेसबुक पर 1.94 billion लोग है. तो फेसबुक पुरे दुनिया में कितना popular है | फेसबुक हमारे जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. आजकल हर इंटरनेट यूजर फेसबुक उपयोग करता है |आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगो को Top 05 facebook tips and tricks के बारे में बताने वाला हूँ, अगर आप एक फेसबुक यूजर तो आप लोगो को इन Top 05 facebook tips and tricks के बारे में जरूर जानना चाहिये |  इन फेसबुक टिप्स एंड ट्रिक्स की सहायता से फेसबुक को और भी बेहतर ढंग से उपयोग कर सकते है |Top 05 facebook tips and tricks in Hindi 2017

किसी के फेसबुक पासवर्ड को कैसे पता करे –

दोस्तों कई बार क्या होता है हमारे पास एक ही कंप्यूटर होता है|  और उसे कई सारे लोग उपयोग करते है , उसमे से बहुत सारे लोग फेसबुक भी उपयोग करते है | ऐसे  में कई लोग अपना फेसबुक पासवर्ड ब्राउज़र में सेव कर देते है। ताकि जब भी फेसबुक में लॉगिन करे तो बार बार पासवर्ड डालना न पड़े ऐसे में अगर आप उनमे से किसी का फेसबुक पासवर्ड जानना चाहते है। तो नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करें |
  • सबसे पहले कंप्यूटर में ब्राउज़र ओपन करे।
  • फेसबुक वेबसाइट पर जाये  facebook
  • जिस किसी का पासवर्ड जानना चाहते है उनके ईमेल या नंबर को सेलेक्ट करे।  जैसे आप उनके नम्बर या ईमेल को सेलेक्ट करेंगे उनका पासवर्ड भी आ जायेगा लेकिन वो दिखाई नहीं देगा।
  • अब आपको पासवर्ड वाले सेक्शन में जा के क्लिक करना है उसके बाद आपको अपने कंप्यूटर के माउस से राइट क्लिक करना है।
  • राइट क्लिक करने के बाद आपको एक पॉप उप विंडो ओपन होगा उसमे सबसे निचे inspect का ऑप्शन दिया है उसे सेलेक्ट करना है।
  • जैसे  आप इंस्पेक्ट पे क्लिक करोगे आपके सामने कोडिंग ओपन हो जाएगी,उस कोडिंग में नीले रंग से कुछ एरिया high lighted होगा high lighted एरिया में  ध्यान से देखने पर आपको  पासवर्ड लिखा दिखाई देगा।
  • अब आपको password  की जगह text लिखना है।
  • अब आपको पासवर्ड सेक्शन में पासवर्ड दिखाई देने लगेगा।

1फेसबुक में हमारे profile को किसने देखा कैसे पता करे –


दोस्तों फेसबुक पर बहुत सारे friends होते है उनमे से कई लोग हमारे प्रोफाइल को देखते है, cheak करते हैं लेकिन हमें पता नहीं चलता की हमारे प्रोफाइल को किन किन लोगो ने देखा | अगर आप जानना चाहते है की आप के profile को किसने देखा तो नीचे दिए गए स्टेप को follow करें –
  • सबसे पहले फेसबुक में अपने अकाउंट से लॉगिन करे
  • फेसबुक में लॉगिन होने के बाद खाली  जगह में माउस से राइट क्लिक करे और view page source ऑप्शन को सेलेक्ट करें
  • आपके सामने एक नया टैब ओपन हो जायेगा, जिसमे आपको बहुत सारी कोडिंग दिखाई देगी, अब आपको ” ctrl +f ”  press करना है |
  • इसके बाद एक सर्च बार ओपन हो जायेगा उसमे  InitialChatFriendsList लिखना है और enter button प्रेस करना है
  • अब आपको बहुत सारे नंबर दिखाई देंगे, ये वही नंबर है जिन्होंने आपके फेसबुक प्रोफाइल को cheak  किया उन नंबर में से किसी एक नंबर को कॉपी करे , याद रहे आपको कोई भी कोमा वैगरा को कॉपी न करे सिर्फ नंबर को कॉपी करे |
  • अब आपको अपने फेसबुक प्रोफाइल में आना है और URL बॉक्स में  https://www.facebook.com/ के बाद कॉपी किये हुए नंबर को पेस्ट करके enter  button  press  करें |
  • आप जैसे ही enter button press करेंगे आपके सामने  किसी का फेसबुक प्रोफाइल ओपन हो जायेगा ये वही प्रोफाइल है जिसने आपके फेसबुक प्रोफाइल को चेक किया |

2फेसबुक में खाली (Blank ) पोस्ट , कमेंट करें


फेसबुक पे प्रतिदिन बहुत सारे कमैंट्स पोस्ट अपडेट किये  जाते है।  दोस्तों अगर आप फेसबुक पर blank कमेंट या पोस्ट करना चाहते है।  नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

ब्लैंक पोस्ट करें –

  • ब्लैंक पोस्ट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्टेटस बॉक्स पर जाना है
  • वँहा पर आपको alt+0173 लिखना है
  • अब आपको पोस्ट ऑप्शन पे क्लिक करना है
  • अब आप देखेंगे की फेसबुक पोस्ट खाली /blank  हैं
इस तरह से आप फेसबुक में ब्लेंक पोस्ट कर सकते हैं |

ब्लैंक कमेंट करें –

  • आपको जिस भी पोस्ट पे ब्लैंक कमेंट करना है उसके कमेंट बॉक्स में जायें
  • वँहा पर आपको alt+0173 लिखना है
  • अब आपको enter button दबाना है
  • अब आप देखेंगे की ब्लैंक कमेंट हो गया है |

फेसबुक पेज में सभी दोस्तों को एक साथ invite  कैसे करे –

अगर आप एक फेसबुक उपयोगकर्ता है, तो आपने कभी न कभी फेसबुक पेज बनाया होगा।
अपने पेज में likes को बढ़ाने के लिए सभी फेसबुक friends  को invite  करते होगे। friends list अधिक होने से एक एक कर के invite करना मुश्किल है। अगर आप चाहते है की सभी friends को एक साथ invite  करना तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें –
  • Chrome Browser  के right side में सबसे ऊपर 3 डॉट का ऑप्शन पर click करें।
  • More  tools ऑप्शन को सेलेक्ट करते हुए एक्सटेंशन ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • Extension ऑप्शन को सेलेक्ट कर  Get more Extension ऑप्शन को सेलेक्ट करें
  • अब आपके सामने Chrome webstore open हो जायेगा। उसके Search bar में ” Invite all ” लिख कर सर्च करे
  • आपके सामने Invite All Friends on facebook extension दिखाई देगा उसे +Add to Chrome ऑप्शन पे क्लिक करके क्रोम में add कर लें।
  • Chrome Browser में फेसबुक अकाउंट में लॉगिन हों फेसबुक पेज पर जाएँ
  • फेसबुक पेज में Invite your friends ऑप्शन पे click करे
  • आपके सामने pop up window ओपन हो जायेगा , अब आपको क्रोम ब्राउज़र के एक्सटेंशन icon पर क्लिक करे
जैसे ही आइकॉन पर क्लिक करेंगे फेसबुक में जितने भी friends है सभी को Invite होना शुरू हो जायेगा। इस तरह से आप एक साथ सभी सस्तो को invite कर सकते हैं।

अपने death होने के बाद भी फेसबुक अकाउंट को manage करें –

आपने कभी सोचा है की आपके डेथ के बाद फेसबुक अकाउंट का क्या होगा ,अभी हाल ही में फेसबुक  फीचर आया है जिसके हेल्प से आप अपने डेथ होने के बाद भी फेसबुक अकाउंट को मैनेज कर सकते हो।
डेथ होने के बाद भी आप  अपने  फेसबुक को मैनेज करना तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो –
  • सबसे पहले आपको फेसबुक अकाउंट में लॉगिन होना है
  • आपको अपने फेसबुक अकाउंट के setting में जाना है।
  • अब आपको Genral account setting में जाये और manage account को सेलेक्ट करे
  • आपको वँहा पर एक ऑप्शन नज़र आएगा Your Legacy Contact का
  • Your Legacy Contact में आप अपने फेसबुक अकाउंट को मैनेज करने के लिए friend को सेलेक्ट  हैं
इन्हें भी पढ़ें –
जिस भी फ्रेंड को आप सेलेक्ट करेंगे वो आपके अकाउंट को मैनेज कर सकता है।  इस तरह से आप अपने डेथ होने के बाद भी फेसबुक अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हमने Top 05 facebook tips and tricks के बारे में जाना, अगर आपको इन सभी ट्रिक्स से कोई सवाल हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूँ की इस आर्टिकल में बताये फेसबुक ट्रिक्स जरुर पसंद आये होंगे। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।
Top 05 facebook tips and tricks in hindi,
Top 05 Facebook Tips And Tricks In Hindi 2018 Top 05 Facebook Tips And Tricks In Hindi 2018 Reviewed by technology on 10:46 PM Rating: 5

What is Cyber crime. साइबर क्राइम क्या है।

10:44 PM

What is Cyber crime. साइबर क्राइम क्या है।

आज कल हम सभी टेक्नोलॉजी से किसी न किसी तरह से जुड़े हुए हैं। आज कल ज्यादातर लोग इन्टरनेट कंप्यूटर मोबाइल आदि का उपयोग करते है ऐसे में कई लोग जाने अनजाने में ऐसी गलतियाँ कर बैठते हैं जो की Cyber Crime के अन्तर्गत आता है। आज के इस पोस्ट में साइबर क्राइम क्या होता है, यह कितने प्रकार के होते हैं और भी कई सारी चीजों के बारे में जानेंगे।

साइबर क्राइम के बारे में जानकारी Cyber crime

What is Cyber crime

सबसे पहले हम लोग बात करेंगे की साइबर क्राइम या अपराध क्या है। अगर हम इसे सामन्य शब्दों में कहें तो
साइबर  क्राइम एक ऐसा अपराध है जिसमे कंप्यूटर , इन्टरनेट ,सॉफ्टवेर आदि तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए  किसी  दुसरे व्यक्ति कंपनी आदि को  किसी भी तरह का नुकसान पंहुचाना साइबर क्राइम  या अपराध  कहलाता है  ” चाहे उसमे निजी जानकारी चुराना हो या फिर जानकारी मिटाना।
साइबर अपराध के अंतर्गत टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल करते हुए किसी के बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी चुराना, किसी के जानकारी में फेरबदल करना, किसी के आइडेंटिटी का गलत इस्तेमाल करना, ( जैसे कई लोग फेसबुक पे किसी और की आइडेंटिटी का इस्तेमाल करते हुए Fake ID बना लेते हैं  ) ऑनलाइन ठगी करना यह सब चींजे Cyber crime के अन्तर्गत आतीं हैं।

Common Method

हम लोग अब Cyber crime के कुछ ऐसे method के बारे में जानेंगे जो सामन्य रूप से साइबर क्राइम करने वालों के द्वारा उपयोग में लाया जाता  है। इन method के बारे हमें पता होना चाहए ताकि हम कुछ हद तक अपनी Security बनाये रख सकें।

 Phishing –

यह method सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाता है क्योकि यह सबसे सरल तरीका है। इस method से किसी भी account के id पासवर्ड को पता लगाया जा सकता है। Phishing method में जिस भी platform के id पासवर्ड के बारे जानना होता है तो उस platform के लॉग इन page का Duplicate ( प्रतिलिपि ) page बनाया जाता है। जब भी कोई us Duplicate page से लॉग इन करता है तो उसके id पासवर्ड हैकर तक पहुँच जाते हैं।
Example – मान लो अगर हैकर को आपके फेसबुक account को हैक करना है तो वह फेसबुक लॉग इन page का डुप्लीकेट page बना कर किसी भी तरह से लॉग इन कराने की कोशिश करेगा जब आप हैकर के द्वारा बनाये गए डुप्लीकेट page से लॉग इन करोगे तो आपके फेसबुक id पासवर्ड हैकर तक चला जायेगा और फिर आसानी से आपके फेसबुक account में लॉग इन कर सकता है।

 Keylogging –

Keylogging method बहुत खतरनाक method है। इस method में keylogger सॉफ्टवेर का उपयोग किया जाता है।keylogger ऐसे सॉफ्टवेर होते है जो चोरी छिपे, आप जो कुछ भी कीबोर्ड पे टाइप करते हैं उनको हैकर तक पहुँचता है। हैकर keylogger सॉफ्टवेर को आपके कंप्यूटर में Locally या Remotely Install कर सकता है। इस तरह से हैकर आसानी से आपके सारे एकाउंट्स details आसानी से चुरा सकते हैं।

 Viruses & Warms

कंप्यूटर वायरस से तो सभी वाकिफ होंगे हैकर इन सब का भी उपयोग किसी के डाटा को मिटाने,चुराने इत्यादि चीजों के लिए उपयोग में लाया जाता है। वायरस भी कई तरह के होते है जो अपने कोडिंग पे depend करता है की वो आपके कंप्यूटर में घुस कर कैसा काम करता हैं। कुछ viruses & warms ऐसे होते है जो सिस्टम के फाइल्स के साथ खुद को मिला लेते है।

 AD Clicker

Ad Clicker एक ऐसा method है जिसमे victim को लालच दिया जाता है जैसे की आपने i phone 6 जीत लिया इसे लेने के लिए क्लिक करें, इस तरह के कई विज्ञापन आते हैं कई user लालच में आकर उनके जाल में फस जाते हैं। इसके बाद हैकर उनके device में आसानी से एक्सेस कर लेता है और फिर कई सारे इनफार्मेशन, डाटा चोरी हो जाते हैं।
और भी बहुत सारे Cyber crime method है – जैसे – Email Spoofing, Cyber P*rnography, Cookie stealer, Online Gambling.
इन्हें भी पढ़

 Quick tips for protecting your self from Cyber crime

अब मैं आप लोगो को कुछ ऐसे टिप्स बताने वाला हूँ जिनके मदद से हम सभी साइबर क्राइम के चपेट में आने से बचने में मदद मिल सकती है-

 Wireless Network

हमें कई बार पब्लिक place पर open wifi नेटवर्क देखने को मिलता है ऐसे में कई user free सोच कर अपने device को कनेक्ट कर लेते है। कई  हैकर wifi का उपयोग कर के डाटा को आसानी से चुरा लेते हैं इसलिए जब तक आप Sure न हो की आप जिस wifi का उपयोग करने वाले हैं वो सिक्योर है तब तक free wifi उपयोग न करें।

 Secure your computer

अपने कंप्यूटर को हमेशा सिक्योर रखें, कंप्यूटर में हमेशा antivirus का उपयोग करें और  साथ ही antivirus को हमेशा अपडेट कर के रखे। ताकि कोई भी viruses, Warm इत्यादि आपके में प्रवेश न कर सके। हमेशा   reputable antivirus का इस्तेमाल करें।

 Virtual keyboard

जब भी आप पब्लिक place के कंप्यूटर उपयोग करते हैं और आपको कभी बैंक details भरने हो तो हमेशा वर्चुअल कीबोर्ड का इस्तेमाल करें ताकि कोई keylogger के मदद से Id पासवर्ड न जान सके।

 Phishing attack

phishing attack से बचने के लिए जब भी आप किसी भी account पर लॉग इन करने से पहले https को जरुर देखे अगर आपको url में https देखने को मिलता है तो आप सिक्योर हैं। खासतौर से बैंक सबंधित लेन-देन के दौरान ध्यान दें।

यह थे कुछ टिप्स जिनसे आप साइबर क्राइम  के चपेट में आने से बच सकते है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो  इस पोस्ट को सोशल मीडिया में जरुर शेयर करें।
What is Cyber crime. साइबर क्राइम क्या है। What is Cyber crime. साइबर क्राइम क्या है। Reviewed by technology on 10:44 PM Rating: 5
ads 728x90 B
Theme images by enjoynz. Powered by Blogger.